Posts

Showing posts from May, 2024

मंदी की मार

माया जल्दी से मेरा नाश्ता लाओ मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है, बढ़िया इस्त्री की हुई सफेद शर्ट, क्रीच वाली ग्रे पैंट, मैचिंग टाई, पॉलिश किये हुए जूते और हाँथों में चमचमाती घड़ी जो उसके ब्लेजर की आस्तीन से झाँक रही थी, डाईनिंग टेबल पे बैठा वैभव अपनी पत्नी माया को आवाज़ देता है। दो मिनट रुको वैभव बोलते हुए माया तेजी से अपना हाथ चलाती है, नौकरानी को प्लेट और पानी लगाने को बोलती है और झटपट सुबह का नाश्ता वैभव को परोसती है। इधर वैभव लगातार मोबाइल पे अपने ऑफिस के साथियों से बात करता रहा, नाश्ता करते हुए भी उसके मोबाइल की घंटी चुप होने का नाम नहीं ले रही थी। थ्री बी.एच. के आलीशान फ्लैट से निकल, लिफ्ट से तेरहवी मंजिल से नीचे उतर अपनी पार्किंग के पास पहुँचता है जहाँ उसका ड्राइवर रमेश काली रंग की लंबी बी.एम. डब्ल्यू कार को साफ कर रहा होता है। वैभव कार में बैठते ही बोलता है जल्दी चल रमेश आज कंपनी की बोर्ड मीटिंग गई, आज साल के आखरी तिमाही का निर्णय आना है। कांफ्रेंस हॉल में पहले से ही सभी बोर्ड के सदस्य कंपनी के सी. ई.ओ वैभव रंबानी का इंतज़ार कर रहे थे। कंपनी के सी. एफ.ओ ने सबके सामने नतीजे पेश किए, ...

पत्थर 50

कौन कहता है पत्थरों को दर्द नहीं होता फिर वो आवाज़ें...वो चीखें कैसी हैं जो निकलतीं हैं उनके तोड़े जाने पड़ वो भी तो बने हैं अणुओं से जो जुड़े हुए हैं एक दूसरे से ठीक उसी तरह जैसे हम जीव बने हैं कोशिकाओं से हाँ! ये अलग बात है कि हमारी तरह उन्हें ज़िन्दा रहने के लिए खाना नहीं पड़ता और अगर ये खाने पीने का मामला ना होता तो फिर हम इंसानों और पत्थरों में तुम ही बताओ आखिर क्या फर्क होता? जैसे किसी पत्थर से ठेस लग जाने पड़ कभी पत्थर को रोते देखा है नहीं ना वैसे ही हम इंसान भी किसी को ठेस पहुंचा भला कहाँ कभी रोते हैं लेकिन किसी को चोट पहुचाने के दौरान आह की आवाज़ खुद से भी जरूर आती है ठीक उन्हीं पत्थरों की तरह।

चौथा बच्चा

क्या राहुल दिखाई नहीं देते, कहाँ रहते हो आज कल कविता लिखते-लिखते क्या अब उपन्यास भी लिखने लगे- आनंद ने व्यंगात्मक शैली में राहुल से पूछा राहुल: नहीं यार वो बात ये है कि.... बीच में ही राहुल की बात को काट कर सुमित बोलता है कविता कहानी में क्या रखा है राहुल, यूँही झोला उठा कर चलते रहोगे ज़िन्दगी में दो वक्त की रोटी नसीब हो जाएगी वही बहुत है, किसी और काम के बारे में सोंचो। राहुल: वो मुझे बच्चों को संभालना पड़ता है आजकल भइया का परिवार अलग हो गया है कोई उन्हें देखने वाला नहीं, सुनैना अकेले नहीं कर पाती.... आनंद हँसते हुए बोला- तो किसने बोला था दूसरा बच्चा इतनी जल्दी करने के लिए, थोड़ा सब्र से काम ले लेते अपना नहीं तो कम से कम देश का तो सोचते राहुल दुखी मन से-  दो नहीं भाई तीन बच्चे सुमित: अब ये तीसरा बच्चा कहाँ से आ गया, इतनी जल्दी कोई फैक्ट्री खोल रखी है क्या? पूरी तरह से या तो पागल हो या ठरकी हो गए हो...राहुल: तीसरा बच्चा मेरी बूढ़ी माँ है ।

होली

रंगों से भरा हो आपका घर संसार दिलों में हो सबके प्यार ही प्यार भूला कर भेद भाव द्वेष अहंकार मनाए मिलकर होली का त्योहार

वक़्त और अपने book67

इंसान वक़्त से ज्यादा अपनों से परेशान हैं जो वक़्त से भी ज्यादा जल्दी बदल जाते हैं खैर इसमें उनकी कोई गलती नहीं अक्सर जहाज़ डूबने से पहले चूहे कूद जाते हैं। रंग बदलते कहाँ देर लगता है भला वक़्त खराब होते ही झट से भाग जाते हैं ज्यादातर हैं यहाँ मतलब के यार काम निकलते ही साथ छोड़ जाते हैं। जिनको कभी था सहारा दिया वो भी गुरबत में मुह फेर जाते हैं खुशी के पलों में साथ हँसने वाले भी गम में अकेला रोता छोड़ जाते हैं। वक़्त के चक्रव्यूह में फंस कर अक्सर जाने कितने ही अभिमन्यु मर जाते हैं अपनों को दोष दें या इस वक़्त को जो बदलते वक़्त के साथ बदल जाते हैं

पाप book65

लडकों की चाह रखने वाले कन्या पूजन के लिए लड़कियाँ ढूंढते दिखें बूढ़ी माँ को घर में प्रताड़ित करने वाले मंदिरों में माता की जय जयकार करते दिखें रास्ते में चौक चौराहे पर लड़कियाँ छेड़ने वाले मनचले लोफर मूर्तियाँ बैठते दिखें सदियों से रावण है जल रहा पाप खत्म नहीं हुआ पाप को पालने वाले ही तीर चलाते दिखें

पिता book54

दो जोड़ी कपड़े में ज़िन्दगी बिता देना बिना दिखावे के साधारण जीवन जीना पाई पाई पैसे जोड़ अपने बच्चों को पढ़ाना उस पिता के बारे में कुछ भी कम है कहना हमारी बेहतरी के लिए प्रतिबंध लगा रखना उनका बहुत बातों पे शख्त रूप अख्तियार कर लेना हमारे भविष्य के लिए अपना आज कुर्बान कर देना उस पिता के बारे में कुछ भी कम है कहना अपना पेट काट कर अपने बच्चों का पेट भरना अच्छे घर में बेटियों की शादी करना साथ में अपना खुद का नया घर भी बना लेना उस पिता के बारे में कुछ भी कम है कहना खुद की ख्वाहिशों का गला घोंट देना हमारे ख्वाबों के लिए दिन रात एक कर देना कभी किसी से कोई शिकायत ना करना उस पिता के बारे में कुछ भी कम है कहना।

क्या पूरा कर पाऊंगा book48

आँखों में नींदें नहीं अब ख्वाब रहते है पलती है ख्वाहिशें बच्चों की उम्मीदें उनकी सारी जरूरतें क्या पूरा कर पाऊंगा अच्छा खाना पीना अच्छे से रहना सहना पढ़ना लिखना पहनना बिस्कुट चॉकलेट चिप्स छोटी-छोटी सी चाहतें क्या पूरा कर पाऊंगा नन्हे-नन्हे हैं ख्वाब थोड़ी सी है ख्वाहिशें एक टॉफी भर ही तो हैं इनकी फरमाईशें बच्चों जैसी ही जरूरतें क्या पूरा कर पाऊंगा आजकल कमा नहीं पाता घर संभाल नहीं पाता बंद हो गया कारोबार कोई नौकरी भी नहीं देता आखिर बिना पैसे के क्या पूरा कर पाऊंगा

ज़िन्दगी जी बस खुल कर जीने के लिए book42

समय मुझे अपने बहाव में बहा देना चाहती है मैं अपने हिसाब से तैरना चाहता हूँ, लोग तो अपने हिसाब से चलाते थे और चलाते ही रहेंगे, मैं एक बार और बार-बार ज़िन्दगी से मुहब्बत करना चाहता हूँ, लोगो ने तो समय को भी घड़ी में कैद कर रखा है मैं जिंदा नहीं महज जीने के लिए आज़ाद था और मैं आज़ाद ही रहना चाहता हूँ। मेरे हौंसलों की उड़ान अभी देखी हैं कहाँ आसमान को भी धरती पे झुका रखा है गिर गया एक दो बार तो क्या मैं मिट्टी में मिल गया हूँ देख फिर खड़ा हूँ फिर गिरने के लिए, गिरने के डर से तू भले ना चले, देख मेरे पर फिर उगे हैं उड़ान भरने के लिए। देख मेरे पर फिर उगे हैं उड़ान भरने के लिए।। बंदे मेरे बंधु तू कोशिश करना ना छोड़ देना ऊपर वाला जरूर मिलेगा तेरी फर्याद सुनने के लिए शिकायत ना करना तू उसकी और ना किसी की शुक्रिया अदा करना बेशक़ तुझे ज़िन्दगी देने के लिए अपने हिसाब से जीना है तो लड़ना ही पड़ेगा आज कल भीख भी देते हैं लोग पुण्य कमाने के लिए औरो की ना देख  अपनी  करता जा ज़िन्दगी जी तो बस खुल कर जीने के लिए ज़िन्दगी जी तो बस खुल कर जीने के लिए।।

समय से बंधा सूर्य book41

शीर्षक: समय से बंधा सूर्य इधर आया तो उधर भी गया, ऊपर गया तो नीचे भी आया, जितना भी जोर लगाया, अंत में पराजय ही पाया, घाट-घाट का पानी पिआ, सीखा चाहे हो पुण्य या पाप, मदारी ने ऐसा नाच नचाया, पटका ऐसे के उठ ना पाया, गिरता रहा उठता रहा उठ-उठ के गिरता रहा आदत सी हो गयी पराजय कि अंत में समय ही जीतता रहा बहुत घाव दिये समय ने, लेकिन वही हर दाव भी सिखाता रहा, लड़ना, जूझना, जीना हर परिस्थिति में, वो हर भाव में हसना सिखाता रहा, समय को गुरु मान कर शिष्य की भांति बस सीखता रहा, समय से बंधा तो है सूर्य भी, फिरभी देखो कैसे वो  डूबता रहा, उगता रहा और चमकता रहा।

ब्रह्न की तलाश book 40

जहां से चला था घूमकर फिर वहीं खड़ा हूँ, अभी पूर्णतः मरा नहीं, अधमरा हूँ। अकांछाओ और इक्छाओ के बीच, कहीं तो आज़ादी दब सी गयी है, हर कुछ पाने की असीम चाह में, ज़िन्दगी देखो कहीं छूट सी गयी है, मन को जब खामोश अकेले टटोलता हूँ, तो एक दर्द का आभाष होता है, सब कुछ पाकर भी जैसे कुछ ना पाया हो, ये जीवन अधूरा सा रह गया ये ज्ञात होता है कुछ तो है अपने अंदर जो पूर्ण स्वरूप लेना चाहता है जैसे कैद हो इस शरीर रूपी पिंजरे में, बेचैन, बेबस लेकिन असीम ऊर्जा से भरा वो खुद को आज़ाद करना चाहता है, फंस कर रह जाता है इंसान माया के जाल में भूल जाता है कि क्यों आया है इस संसार में, जगा अपनी चेतना को और उभर के दिखा कैसा और कितना तूने अद्भुत ये जीवन पाया है ज़िन्दगी की ये जद्दोजहत बस जीने के लिए नहीं ये महज इंसान बनने के लिए नहीं, ये जो जद्दोजहत है वो भगवान बनने के लिए है सब में छुपा है वो ब्रह्म उसे तलाशने की जरूरत है तराशने की जरूरत है।।