चंद्रयान 2

चंद्रयान 2 Breaking news

देशवासियों चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, सफलता और असफलता तो कर्म के साथ जुड़े ही रहते हैं, हमारे वैज्ञानिकों ने नवाचार किया इसके लिए हमें उनपे गर्व है। वैसे हमने भी प्रचार कम नहीं किया, अभी मैं फ्रांस गया था तो बहुत फेंक कर आया हूँ कि हम चाँद पे उतरेंगे तो सबको पार्टी दूँगा।
खैर हमें विश्वास है कि विक्रम से हमारा संपर्क फिर से हो पायेगा, अभी श्याद network का issue है roaming में network नहीं आ पाता है यह सबको ज्ञात तो होगा ही, जैसे ही वो नेटवर्क क्षेत्र में आएगा हमारे पास सूचना आ जायेगी।
कुछ दिनों बाद.....

बधाई हो! विक्रम मिल गया, उसने खुद हमसे संपर्क साधा है, हमनें तो उम्मीदें छोड़ ही दी थी, आखिर हम यहाँ पृथ्वी पे दावूद को ढूंढ नहीं पा रहें तो वहाँ चाँद पे कैसे ढूंढते।
विक्रम ने बताया है कि सब कुशल मंगल है, प्रज्ञान चंद्रमा के सतह पे अटखेलियाँ करता रहता है और चंदा मामा- चंदा मामा कहाँ हो कह के पुकारता रहता है, हम जल्द ही उस बुढ़िया को भी ढूंढ लेंगे जो कई सालों से वहाँ रोटी ही बना रही है, आखिर वो इतना गेंहूँ कहाँ पीसवाति होगी।
मन की बात में अब जाते जाते यही सलाह दूँगा की live ज्यादा हवाबाज़ी ना करें, बाद में बहुत कहानियाँ बनानी पड़ती है।

Comments

Popular posts from this blog

कच्ची मिट्टी

असभ्यता की लकीरें book26

Main girunga Phir uthunga book27