ये घाव
जितना दिखता है, उससे ज्यादा गहरा है
ये घाव
ताज़ा दिखता है, लेकिन बहुत पुराना है
ये घाव
हरा दिखता है, लेकिन बहुत काला है
ये घाव
दर्द जरूर देता है, लेकिन बहुत मीठा है
ये घाव
रुला जरूर देता है, लेकिन याद दिलाता है
ये घाव
पहले पराया था, लेकिन अब अपना लगता है
ये घाव
Comments