Posts

Showing posts from March, 2017

हर हर गंगे

कभी देखा है माँ गंगे के चरणों में पड़ी हुई, पूजा से उत्तपन  व्यर्थ वस्तुओं को, जिन्हें हम कभी पूजते थे उन् खंडित मूर्तियों को , या इबादत में लिपटी हुई उस डर रूपी आस्था को, क्या वो मात्र जल को दूषित करने वाले वस्तुएं हैं, नहीं बल्कि छाप छोड़ती अशभ्यता की लक़ीडें हैं I  इतनी अलोकिक कहानी है पुरानी हमारी, भगीरथ के कठोर तपस्या से, निकली ब्रह्मलोक से, क्रोध से अपने बहा देती धरती को, तभी हुए प्रकट जटाधारी, बाँधा अपनी जटाओं से, तो शांत हुईं गंगा मैया प्यारी। सदियों से सृजन है किया, कितनो के पाप धोये तो,  कितनो को मुक्त है किया, सड़ा, गाला, मैला ना जाने क्या क्या बहा ले गयीं, और हमने माँ कह कर भी उनका न सोंचा न भला किया। लिखा है की कलियुग के अंत में, गंगा हो जाएंगी विलीन, वो दिन जल्द ना आ जाए, इससे पहले स्टार्ट करो CLEANING. कभी देखा है माँ गंगे के चरणों में पड़ी हुई, पूजा से उत्तपन  व्यर्थ वस्तुओं को, जिन्हें हम कभी पूजते थे उन् खंडित मूर्तियों को , या इबादत में लिपटी हुई उस डर रूपी आस्था को, क्या वो मात्र जल को दूषित करने वाले वस्तुएं हैं, नहीं बल्कि छाप छोड़ती अशभ्

camera

WO reel wala camera,  market ka studio, Black n white ka bachpan  abb mega pixel pachpan, Kitne yaadon ko samete dekho hai ye photo, Le Selfie te groupie Sab shoot hota auto....

Deeksha B'day special

Image
Tera mera hai Jo ye baby Karti hai wo humein crazy Raat Mein jaldi soti nahin Laat Marti hai jaise hum teddy. Twinkle twinkle little star Humara toa hai bas yahi pyaar Haanth lagao toa chidh jayegi Saanth khelo toa mast Ho jayegi.

Short shyaari 2

मुझे बाधना इतना अासान नहीं, तुम्हारी हसरतें, मेरे हौसलों से बड़ी नहीं।

short shayari 1

रात भर सोया नहीं,  या जल्दी जग गया हूँ। ये राज उन्हें भी नहीं है मालूम,  जो हम बिस्तर थे।

विचार

मैं शब्द नहीं विचार हूँ,  हर तर्क का आधार हूँ, किसी के लिए अभिमान हूँ तो,  किसी के लिए अंहकार हूँ। मैं तो एक टूटता तारा,  मुझसे कोई खवाहिश ना रखना, पल में ओझल हो जाउनगा, कोई शिकायत ना करना।