आज से विकासशील भारत विकसित हो जाएगा book14
अब खड़ा कौन होगा चुनाव में मुद्दा बन कर
विकास भी तो अब से आरक्षित हो जाएगा
बिना पढ़े अब वो भी सरकारी मुलाज़िम हो जाएगा
नाचो गाओ हर्ष मनाओ मेरे देशवासियों
आज से विकासशील भारत विकसित हो जाएगा।
अब जात-पात पे चुनाव नहीं लड़ा जाएगा
बेरोज़गारी रही कहाँ जो उसपे बात किया जाएगा
अब बातें विकास की भी नहीं होगीं,
फिर चुनाव में मुद्दा क्या रह जाएगा,
आज से विकासशील भारत विकसित हो जाएगा
अब सब आरक्षित हैं मतलब सभी खुश हैं
गरीब भूखे का भी पेट भर जाएगा,
अब किसानों की भी आत्महत्या नहीं होगीं,
फिर चुनाव में मुद्दा क्या रह जाएगा,
आज से विकासशील भारत विकसित हो जाएगा
अब असहिष्णुता सहिष्णुता में तब्दील हो जाएगा,
गाय पे भी सौहार्द का माहौल बन जायेगा,
अब तो तीन तलाख की भी बातें नहीं होगीं,
फिर चुनाव में मुद्दा क्या रह जायेगा,
आज से विकासशील भारत विकसित हो जाएगा
अब मेरे हनुमान का जात नहीं पूछा जाएगा,
श्री राम का मंदिर सवर्ण आरक्षण के तहत बन जायेगा,
ईमानदार सरकार में भ्रस्टाचार की भी बात नहीं होगीं,
फिर चुनाव में मुद्दा क्या रह जायेगा,
आज से विकासशील भारत विकसित हो जाएगा।
Comments