शिवम book 10
तुम से ही है शुरू ,
तुम से ही है खतम,
तेरे नाम की जिंदगी,
जो करना है तू कर शिवम्।
मिलने को तो सब मिल गया
बिना मांगे ही भगवन
तुझसे मैं और क्या मांगूँ
जो देना है दे दे शिवम्।
हर मुश्किल में तुझे साथ पाया
तू ही बस रहा साथ हरदम
किसी और कि क्या हो दरकार
जो सर पे रहे तेरा हाँथ हे शिवम।
खाली हाँथ आये और खाली हाँथ है जाना
बस मिथ्या है ये संसार और जीवन
सब तू ही है और है सब तेरा
तू ही सबका सब में तू ही है शिवम्।
Comments