मैं नशे में हूँ
हाँ मैं नशे में हूँ
सही पकड़े हैं मैं चरसी से हूँ
ऐरा गैरा ना समझना
मैं हेरोइन का सेवन करता हूँ
जहाँ जाऊं जिसके पास जाऊं
मिलता बस नशा हैं
हाँ मैं हूँ तुम जैसा ही, एक युवा
मुझे देख कर सीख लेना
मुझ जैसा नहीं है बनना
हाँ भाई हाँ मैं मजे में हूँ
पता नहीं क्यों मैं ऐसा हूँ
मैं नशे में हूँ
सही पकड़े हैं मैं चरसी से हूँ।
सही पकड़े हैं मैं चरसी से हूँ
ऐरा गैरा ना समझना
मैं हेरोइन का सेवन करता हूँ
जहाँ जाऊं जिसके पास जाऊं
मिलता बस नशा हैं
हाँ मैं हूँ तुम जैसा ही, एक युवा
मुझे देख कर सीख लेना
मुझ जैसा नहीं है बनना
हाँ भाई हाँ मैं मजे में हूँ
पता नहीं क्यों मैं ऐसा हूँ
मैं नशे में हूँ
सही पकड़े हैं मैं चरसी से हूँ।
Comments