एकता अखण्डता की मूरत है मेरा देश book16
एकता अखण्डता की मूरत है मेरा देश,
लोकतांत्रिक गणराज्य मेरा भारत है सर्वश्रेष्ठ
२९ राज्य और 7 केंद्र शासित संप्रभुत्व हैं प्रदेश
यहाँ ना असहिष्णुता ना है कोई द्वेष
एकता अखण्डता की मूरत है मेरा देश,
सामाजिक, आर्थिक,राजनैतिक न्याय की है वयवस्था
सबको समान अवसर और प्रतिष्ठा देता है मेरा देश
अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की है स्वतंत्रता
विश्व की सबसे लंबी लिखित संविधान वाला है देश
एकता अखंडता की मूरत है मेरा देश
विभिन्न बोलियों विविध संस्कृतियों का है मेरा देश
हर राज्य का अपना है भोजन और भेष
कश्मीर पगड़ी तो कन्याकुमारी है पैर
पश्चिम दायां तो बायां हाँथ है पूर्वी क्षेत्र
एकता अखण्डता की मूरत है मेरा देश
उत्तर में खड़ा हिमालय सीना ताने
पूरब में बंगाल की खाड़ी वाला देश
पश्चिम में फैला है अरब सागर तो
दक्षिण में हिन्द महासागर का परिवेश
एकता अखण्डता की मूरत है मेरा देश
सबकी आन, बान ,शान है तिरंगा,
दिल ओ जान हिंदुस्तान है मेरा देश,
सौभाग्य है जो यहाँ जनम लिया,
हर जन्म में भारत ही हो मेरा देश
एकता अखण्डता की मूरत है मेरा देश।।
Comments