पापा
दुनिया में अगर कोई असली हीरो हैं तो वो हैं पापा
जब जब मैं गिरा, आपकी बहुत याद आई
जो जो बातें समझाईं थी वो सब याद आईं
आपसा कोई नहीं है दूजा
जितनी भी करूँ कम है पूजा
आपसे ही तो है ज़िन्दगी मेरी
आज जो भी मैं हूँ
वो आपसे ही हूँ
आपके बिना तो मैं
अधूरा भी नहीं हूँ
आपसा कोई नहीं प्यारा
आपसे ही ये जग सारा
पापा मेरे प्यारे पापा
मेरी लाइफ के सुपर हीरो
आपके बिना मैं तो जीरो
मम्मी की मार से बचाते
कितना भी थक जाते
मुझे कांधे पे घुमाते
बिना मांगे सब कुछ लाते
पता नहीं कैसे जान जाते
पापा मेरे प्यारे पापा
आपसा कोई नहीं प्यारा
आपसे ही ये जग सारा
पापा मेरे प्यारे पापा
जब भी गिर जाता था
आप उठाने आते थे
हौसला मेरा बढ़ाते थे
अब जब भी गिर जाता हूँ
आपकी याद बहुत आती है
जीवन के आपा धापी में
कमी बहुत खलती है
पापा मेरे प्यारे पापा
आपसा कोई नहीं प्यारा
आपसे ही ये जग सारा
पापा मेरे प्यारे पापा
क्यों छोड़ चले गए
हमसे रूठ क्यों गए
हमसे क्या हुई है गलती
क्या हमारी याद नहीं आती
क्या मेरी फिक्र नही सताती
अब तंग नहीं करेंगे कभी
वापस आ जाइये अभी के अभी
पापा मेरे प्यारे पापा
आपसा कोई नहीं प्यारा
आपसे ही ये जग सारा
पापा मेरे प्यारे पापा
Comments