रे बिल्लू। book29
उलूल जुलूल फिजुल ,
ख़ुद में कहाँ है गुल
दिन में टटू ,
रात में उल्लू ,
कैसी तेरी हालत रे बिल्लू।
ऐसा वैसा जैसा
मिल जाये कुछ पैसा
कराता ऐसा तैसा
कैसा है ये पेशा,
न समझ में आये रे बिल्लू।
यदा जदा सदा ,
कैसी है ये विपदा ,
जैसे हो आपदा,
सबसे हो गया जुदा ,
कैसा है ये वक़्त रे बिल्लू।
यूँही जभी कभी
याद जाऊं कहीं ,
मैं हूँ वही
जो अपना था कभी
भूल ना जाना हूँ वही मैं बिल्लू।
ख़ुद में कहाँ है गुल
दिन में टटू ,
रात में उल्लू ,
कैसी तेरी हालत रे बिल्लू।
ऐसा वैसा जैसा
मिल जाये कुछ पैसा
कराता ऐसा तैसा
कैसा है ये पेशा,
न समझ में आये रे बिल्लू।
यदा जदा सदा ,
कैसी है ये विपदा ,
जैसे हो आपदा,
सबसे हो गया जुदा ,
कैसा है ये वक़्त रे बिल्लू।
यूँही जभी कभी
याद जाऊं कहीं ,
मैं हूँ वही
जो अपना था कभी
भूल ना जाना हूँ वही मैं बिल्लू।
Comments