विचार
मैं शब्द नहीं विचार हूँ,
हर तर्क का आधार हूँ,
किसी के लिए अभिमान हूँ तो,
किसी के लिए अंहकार हूँ।
मैं तो एक टूटता तारा,
मुझसे कोई खवाहिश ना रखना,
पल में ओझल हो जाउनगा,
कोई शिकायत ना करना।
हर तर्क का आधार हूँ,
किसी के लिए अभिमान हूँ तो,
किसी के लिए अंहकार हूँ।
मैं तो एक टूटता तारा,
मुझसे कोई खवाहिश ना रखना,
पल में ओझल हो जाउनगा,
कोई शिकायत ना करना।
Comments