आदत पड़ जाती है

https://youtu.be/ybmG_2UH2M8 Aadat धीरे- धीरे आदत पड़ ही जाती है ठीक उसी लड़की की तरह जिससे तुम्हे पहली बार प्यार हुआ था जिसने तुम्हे रिजेक्ट कर दिया था उस दर्द को सहन भी नहीं कर पाए थे और उस दर्द से राहत पाने के लिए ही ना तुमने पहली बार मुझे पकड़ा था जैसे प्यार में दर्द की आदत पड़ जाती है उसी तरह मेरी भी आदत पड़ जाती है धीरे- धीरे आदत पड़ ही जाती है। वो स्कूल में सिगरेट पीने वाले बंदे लड़कियों को बहुत कूल लगते थे ना तुम भी तो उन्हें कुछ ऐसा ही समझते थे तभी तो उनका ग्रुप जॉइन किया शो ऑफ में पहला फूंक पिया हर drag में तुम्हें swag दिखता था ना सुट्टा मार कर खुद को dude समझते थे लेकिन तुम इतने स्मार्ट भी नहीं थे वरना पढ़ ना लेते ! जो हर पान की दुकान पे लिखा होता है 18 वर्ष से कम आयु वालों के लिए सिगरेट खरीदना अपराध होता है खैर जैसे दोस्तों की आदत पड़ जाती है उसी तरह सिगरेट की भी आदत पड़ जाती है धीरे- धीरे आदत पड़ ही जाती है। ज़िन्दगी के हर पड़ाव पर कोई ना कोई मिलता रहा जो तुम्हारे साथ सिगरेट शेयर करता रहा पैकेट पे पैकेट खरीदा लेकिन हर पैकेट पे जो लिखा होता है Smoking is in...