बिल्लू

बिल्लू दी किस्मत बिल्लू जाने मैं तो जांदा अपना मंजिल मिले ना ऐसे ही बिल्लू ढूंढे रास्ता अपना, बिल्लू ढूंढे short cut, मांगे bundle of note, मांगे ना मिलती मनचाही मौत भी बिल्लू को बताये कोई, ऐसे लगेगी चोट। बिल्लू खुद ko समझे boss पहनता है ऐसे कपडे जैसे हो posh emi पे गाडी चमके चमके ray ban ka चस्मा बिल्लू उड़े ऐसे हवा में जैसे उड़े मुर्गा ac office में बैठ कर करे पक पक सब पकते सुनके इस की बक बक। सपने ऐसे पुरे नहीं होते अगर होते तोा आज होती katrina मेरी gf, बिल्लू को बताये कोई , बेटा ऐसा ना हो पाएगा sprite पिने से भी सब clear ना हो पाएगा। चम चम चमकती गाड़ी , गाडी के पीछे कुत्ता भाग बिल्लो आंधी आई , कहीं short ना हो जाए तेरा हथा बैठ, सोंच ,खुद से सवाल कर , कब तक ऐसे ही चलायेगा बिल्लू बस तू ही जाने कैसे तू बेहतर कर पायेगा। होता है मुश्किल डगर सही जो सब ना कर पाते हैं हौंसलों की उड़ान लेता जो जब कभी मिलती है मंज़िल उसको तब तभी।