Posts

Showing posts from January, 2019

वज़ह है क्या

Image
मेरेनसीब के साथ छोड़ने की वज़ह है क्या मेरे अपनो के रूठने की वज़ह है क्या। माना के हाथों की लकीरें मेरे काबू में ना रहीं, लेकिन मेरे दिल के बागी होने की वजह है क्या। माना के अनेकों तारे जीतने मेरे दोस्त खफ़ा हो गयें, लेकिन मेरे अपने चाँद के खोने की वज़ह है क्या। माना के वो मुझे छोड़ चली गयी और मै बेसुद रह गया, लेकिन बार बार मेरे नब्ज़ को टटोलने की वज़ह है क्या।