माना कि तुमने मुझसे प्यार सीख कर मुझसे ही प्यार करना छोड़ दिया, लेकिन ये मैं कैसे मानूँ की कोई और मुझ जैसा प्यार करना सीख गया जैसे मैं तुमसे बातें किया करता था sweetu, ठीक वैसी ही बातें तुम उससे करती हो ना, प्यारी मीठी सी गुदगुदी वाली शरारती बातें, और बताओ और बताओ कह कह कर खिंचने वाली लंबी बातें, दूर होते हुए भी एक दूसरे के आगोश में रात बिता देने वाली बातें हाँ पढ़ा था...... चोरी से मैने तुम्हारा chat उसके साथ उस ID को मैने ही तो बनाया था हमारे लिए, Password तो कम से कम बदल लेती, जिससे नहीं पढ़ पाता.... अब जो ये बातें मेरे दिल में नासूर बन गईं है इनको कैसे निकलूं sweetu कैसे भुलाऊं, पता है Sweetu इन सबको भुलाने के लिए खूब पीने लगा हूँ मैं, अकेले में खुद से बातें करते हुए पीता हूँ तो महफिलों में तुम्हारी बातें करते हुए, बुलाना तो छोड़ो अब तो कितनो ने मेरे पास आने ही छोड़ दिया पता है मुझे वो सभी मेरे पीछे मेरा मज़ाक उड़ाते हैं फिर भी तेरी कहानी सुना मुझे सुकून मिलता है sweetu लेकिन बीच रात जब मेरी नींद टूट जाती है तब मैं और ज्यादा छटपटा जाता हूँ ऐसा लगता है जैसे को...