आओ खेलें मोबाइल में होली
आओ खेलें मोबाइल में होली
रंगों से भर दें apps की टोली
कौनसा रंग लगाऊँ सखी
जो तुम्हारे मन को भाय,
Facebook का नीला रंग
या whatsapp का हरा हो जाए
जोगीरा सारा रा रा रा र
कौनसा रंग लगाऊँ सखी
जो तुम्हारे मन को भाय
Instagram का purple shade
या google का multicolor हो जाए
जोगीरा सारा रा रा रा रा र
कौनसा रंग लगाऊँ सखी
जो तुम्हारे मन को भाय
Twitter का आसमानी रंग
या tiktok का काला रंग हो जाए
जोगीरा सारा रा रा रा रा र
कौनसा रंग लगाऊँ सखी
जो तुम्हारे मन को भाय
Amazon पे करा दूँ shopping
Paytm से सब payment हो जाए
जोगीरा सा रा रा रा र
Internet के रंग में घोल कर
Message की पिचकारी से
बरसा रहा हूँ रंगों की बौछार
सबको मुबारक़ होली का त्योहार।।
Comments