डीपी लगा दे उसके साथ
दिल को तो बस बहकने का बहाना चाहिए,
आशिकों को अश्क़ छुपाने को मयखाना चाहिए,
तू बस एक डीपी(DP) लगा दे उसके साथ,
मुझे आज फिर पीने का बहाना चाहिए....
फेसबुक पे तेरी तस्वीर देखके दिल आज भी धड़कता है
व्हाट्सएप्प पे तेरी डीपी देखके तुझेमे खो जाता है
मेसेंजर पे तू बात करे ना करे..
जीमेल के पुराने चैट पढ़ दिल खुद को बहला लेेेत है
इंस्टा पे तेरी अदायगी आज भी खूब भाती है
तू आज भी क्या खूब मुस्कुराती है
तेरे बच्चों के साथ तेरी फ़ोटो देख
मामा मामा की आवाज़ कानो में सुनाई दे जाती है
तू अच्छे से जी रही है जिंदगी ये देख अच्छा लगता है
तेरे लिए ये 'प्रभास' आज भी सजदा करता है
भले ही जी रहे हैं हम अलग-अलग
तुझमें मैं और मुझमें तू आज भी बसता है।
Comments