प्रभु प्रेम
मेरा प्रेम अब पगालपन में बदलने लगा है,
ये दिल दीवाना तुझमे खोने लगा है..
तुम्हे मैं किस नाम से पुकारूँ प्रभु,
'हरि' नाम मुझे अब भाने लगा है..
तुम जल्दी से मुझे मिल जाओ प्रभू........
अब ये प्रेम इकतरफा लगने लगा है।।।।।
मेरा प्रेम अब पगालपन में बदलने लगा है,
ये दिल दीवाना तुझमे खोने लगा है..
तुम्हे मैं किस नाम से पुकारूँ प्रभु,
'हरि' नाम मुझे अब भाने लगा है..
तुम जल्दी से मुझे मिल जाओ प्रभू........
अब ये प्रेम इकतरफा लगने लगा है।।।।।
Comments