Sweetu (स्वीटू)

माना कि तुमने मुझसे प्यार सीख कर
मुझसे ही प्यार करना छोड़ दिया,
लेकिन ये मैं कैसे मानूँ की कोई और
मुझ जैसा प्यार करना सीख गया

जैसे मैं तुमसे बातें किया करता था sweetu,
ठीक वैसी ही बातें तुम उससे करती हो ना,
प्यारी मीठी सी गुदगुदी वाली शरारती बातें,
और बताओ और बताओ कह कह कर खिंचने वाली लंबी बातें,
दूर होते हुए भी एक दूसरे के आगोश में रात बिता देने वाली बातें

हाँ पढ़ा था......
चोरी से मैने तुम्हारा chat उसके साथ
उस ID को मैने ही तो बनाया था हमारे लिए,
Password तो कम से कम बदल लेती,
जिससे नहीं पढ़ पाता....

अब जो ये बातें मेरे दिल में नासूर बन गईं है
इनको कैसे निकलूं sweetu कैसे भुलाऊं,
पता है Sweetu इन सबको भुलाने के लिए
खूब पीने लगा हूँ मैं,
अकेले में खुद से बातें करते हुए पीता हूँ तो
महफिलों में तुम्हारी बातें करते हुए,
बुलाना तो छोड़ो अब तो कितनो ने मेरे पास आने ही छोड़ दिया
पता है मुझे वो सभी मेरे पीछे मेरा मज़ाक उड़ाते हैं
फिर भी तेरी कहानी सुना मुझे सुकून मिलता है sweetu

लेकिन बीच रात जब मेरी नींद टूट जाती है
तब मैं और ज्यादा छटपटा जाता हूँ
ऐसा लगता है जैसे कोई मेरा गला घोंट रहा हो
अजीब बहुत अजीब सी घुटन आखिर कैसे बताऊं तुम्हे
अभी लिखते हुए भी वही एहसास हो रहा है sweetu,

सब पढ़ा मैंने sweetu सब पढ़ा
जैसे मैं phone पे होते हुए भी..
तुम्हारे बालों में अपनी उंगलियाँ फिरा लेता था,
ठीक वैसे ही तुम उसके बालों में फिरा लेती हो ना
जैसे मैं तुम्हारी साँसों को दूर होकर भी महसूस कर लेता था
ठीक वैसे ही तुम कर लेती हो ना

सब पढ़ा मैंने sweetu सब पढ़ा
आखों में आंसू ऐसे लबालब गए थे
की पढ़ा भी नहीं जा रहा था
लगातार बहते आंसुओ को पोछ-पोछ कर
पढ़ता जा रहा था...

रात भर जो मैं तुमसे बातें करता था
वही सारी बातें  कड़ी दर कड़ी वैसे ही
तुम उससे अब करने लगी हो ना sweetu
बस इस लिए क्योंकि मैं तुम्हरे पास नहीं था
Long distance relation..मेरा और तुम्हारा
और वो तुम्हारे कॉलेज में था
वो मुझसे ज्यादा वक़्त देने लगा था,
फिर वो जो हमेशा साथ रहने का वादा किया था
वो प्यार, वो बातें, वो सारी बातें जिसे देख सब बोलते थे
की हम एक दूसरे के लिए ही बने है
काश ये सब एक बुरा सपना होता
ये जो मैं पढ़ रहा था ये सारी बातें झूठी होतीं
इससे अच्छा तो काश हम कभी मिले ना होते

ये जो दर्द है ऐसा ही तुम्हे महसूस हो
ये भी तो मैं कभी नहीं चाह सकता
फिर मैं कैसे तुम्हे एहसास दिलाऊं
की वे सभी बातें पढ़ने के बाद
मैं हर दिन कैसा महसूस करता हूँ sweetu
कैसे बताऊं की दिल में अजीब सा दर्द होने लगता है
धड़कने तेज बहुत तेज होने लगती है।

अचानक तुम क्यों मुझे छोड़ कर गयी
आज भी सोंचता हूँ तो समझ नहीं आता,
कितना रोया कितना गिड़गिड़ाया तुम्हारे सामने
फिरभी तुम नहीं मानी sweetu,
जाते जाते कम से कम छोड़ने की वज़ह तो बात देती
खैर मैं फिर भी रब से यही दुआ करूँगा के तू खुश रहे और आबाद रहे,
आखिर तुमसे प्यार जो किया था मैंने sweetu
आखिर तुमसे प्यार जो अभी भी करता हूँ sweetu

जब कभी तेरी यादों से गुजरा करता हूँ,
तब तभी रब से गुजारिश करता हूँ,
तू रहे आबाद तुझे मिले सारी खुशियां,
हर दिन तेरे लिए ही तो इबादत करता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

कच्ची मिट्टी

असभ्यता की लकीरें book26

Main girunga Phir uthunga book27