तुम बिन हम ना रह पाएंगे (old dairy 30.08.04)
कोशिशें हज़ार की हर कोशिश नाकाम हुई,
तुझे सोंचे बिना हम रह पाएं,
इस दिल ने नहीं इजाज़त दी,
हर दिन नामुमकिन सा लगे, तुझे देखे बिना जीना,
हर दिन उदास सा लगे, तुझे सुने बिना रहना,
हर एक वादा निभाएंगे, कभी ना सताएंगे,
तुम हमेशा मेरी रहना, तुम बिन हम ना रह पाएंगे।
तुम बिन हम ना रह पाएंगे।।
Comments