Vikash ki talash (विकास की तलाश)

वो कौन है जिसकी सबको है तलाश
जिसपे टिकी है हर भारतवासी की आस,

बहुत उम्मीदों से दिया था सबने वोट
लाइन में लगकर सबने बदले हैं नोट

इतना तो देश के लिए करना बनता है
आखिर मंदिर में भी तो खड़े रहने पड़ता है

रेलवे का किराया भी है  भैया justified
नहीं तो फिर क्यों करते हो ola mein Ride

Petrol desiel पे मत दो कोई advice
भले गिर रहा हो विदेशी barrel ka price

बलिदान तो देना होगा सभी को मित्रों
तभी तो करेगा new इंडिया rise

चोरी करते व्यापारियों पे थोपा जो GST
तिलमिला गएं जैसे हो कोई tragedy

सैकड़ों फैक्टरियां बंद हुईं
लाखो हुए बेरोज़गार
बस एक बार और मौका दे दो
आएगा वो जिसका है सबको इंतेज़ार,

युवा देश के युवाओं को है नौकरी की कमी
कैसे बताएं उन्हें की गिर रहा है economy

कर्ज़ में डूबी है हर किसान की लाश
हो रहा है सबका मुवाब्ज़ा paas,

Busy है इन सभी में अपना विकास
जिसकी है हर देश वासी को तलाश

वो कौन है जिसकी सबको है तलाश
जिसपे टिकी हर भारतवासी की आस।।

~Prabhas

Comments

Popular posts from this blog

कच्ची मिट्टी

असभ्यता की लकीरें book26

Main girunga Phir uthunga book27