कभी करीब कभी दूर (Old Dairy 15.07.2004)
कभी करीब , कभी दूर,
इस वक़्त के फासले में है,
लम्बी यादों की पुल,
माना वो भी याद करते होंगे हमें,
पर ये दिल है की मानता नहीं,
चाहे हरपल देखे, सुने उन्हें।
इस वक़्त के फासले में है,
लम्बी यादों की पुल,
माना वो भी याद करते होंगे हमें,
पर ये दिल है की मानता नहीं,
चाहे हरपल देखे, सुने उन्हें।
Comments