हिचकियों का दौर
"तेरे जाते ही हिचकियों का दौर शुरू हो गया ,
तुझसे मिलने का जूनून सर चढ़ गया "
तू कब आएगी
आकर कब हंसाएगी
उदास दिल है मेरा
जल्दी ये बता
की तू कब आएगी।
पागल ना हो जाऊं कहीं
दिल ये लगता नहीं कहीं
तू आजा पगली अभी के अभी
देर ना हो जाए कहीं।
तुझसे मिलने का जूनून सर चढ़ गया "
तू कब आएगी
आकर कब हंसाएगी
उदास दिल है मेरा
जल्दी ये बता
की तू कब आएगी।
पागल ना हो जाऊं कहीं
दिल ये लगता नहीं कहीं
तू आजा पगली अभी के अभी
देर ना हो जाए कहीं।
Comments